गंगासराय में पेयजलापूर्ति पांच दिनों से ठप

लखीसराय । प्रखंड के गंगासराय में एनएच 80 किनारे स्थित पीएचईडी द्वारा संचालित जलापूर्ति केंद्र पांच दिनों से ठप है। पेयजलापूर्ति ठप रहने से लोगों को गर्मी में पेयजल के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी हो कि उक्त जलापूर्ति केंद्र से गंगासराय एवं जैतपुर गांव के ग्रामीणों को पानी सप्लाई की जाती है। बोरिग के मोटर एवं ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने से विगत पांच दिनों से आपूर्ति बंद है। लोगों को हैंड पंप के भरोसे काम चलाना पड़ रहा है। इस संबंध में पीएचईडी के मेकेनिकल विभाग के एसडीओ अश्वनी कुमार ने बताया कि नया ट्रांसफार्मर लग गया है जो चार्ज हो रहा है। गुरुवार को पेयजलापूर्ति सेवा बहाल कर दी जाएगी।

शौचालय बनाने वाले लाभुकों को आठ हजार रुपये एडवांस देगी सरकार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार