एसटीएफ ने गांजा तस्कर के घर की छापेमारी

चेरिया बरियारपुर, बेगूसराय। बुधवार की सुबह पटना से पहुंची एसटीएफ की टीम व स्थानीय पुलिस ने मेहदा शाहपुर गांव में फरार तस्कर के घर छापेमारी की है। करीब 45 मिनट तक चली छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने स्व. मजलूम मियां के पुत्र मो. जियाउद्दीन उर्फ कारेलाल का आधार कार्ड, बैक पासबुक समेत कई अन्य कागजात जब्त किया है। तस्कर फिलहाल गांजा तस्करी के ही एक मामले में जेल में बंद है। कुछ दिन पूर्व वह चेरिया बरियारपुर पुलिस के हत्थे भी चढ़ चुका है, लेकिन उसके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं होने के कारण छोड़ दिया गया था। नारकोडिक्स विभाग पटना को इसकी तलाश गांजा तस्करी से जुड़े कई मामलों में

गढ़पुरा से अपहृत युवक बरामद, तीन गिरफ्तार यह भी पढ़ें
इस संबंध में चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष पल्लव ने बताया कि छापेमारी व तलाशी के दौरान एसटीएफ के हाथ कुछ खास नहीं लगा है। हालांकि अभियुक्त का आधार कार्ड व बैंक पासबुक जब्त किया गया है जिसके टीम अपने साथ ले गई है। टीम में शामिल एसटीएफ के अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ कर कुछ जानकारी निकालने की भी कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो कारेलाल वर्षाें से गांजा तस्करी समेत कई अन्य अपराधों में संलिप्त रहा है। देश के अन्य राज्यों से गांजा की बड़ी खेप लाने और कोलकाता समेत अन्य राज्यों में खपाने को धंधे में उसे महारत हासिल है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार