विद्यालय नहीं अपनी जमीन पर कटवायी मिट्टी

सहरसा। तारा देवी मवि पस्तपार परिसर मिट्टी खनन के मामले में नया मोड़ आया है। विद्यालय को जमीन दान देने वाले स्व. नारायण सिंह के पुत्र सेवानिवृत अभियंता अशोक कुमार ने इस मामले में कहा है कि उन्होंने विद्यालय नहीं अपनी जमीन में मिट्टी खनन किया है। उनका कहना है कि उनके पिता ने विद्यालय के नाम जमीन दान दी थी। उक्त विद्यालय के नाम मेरी कुछ निजी जमीन सर्वे होने पर उन्होंने न्यायालय का सहारा लिया। जिस मामले में उनके पक्ष में फैसला मिला। विद्यालय की जमीन से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। मालूम हो कि तारा उच्चतर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने मिट्टी काटने को लेकर पुलिस शिविर में आवेदन दिया था। जिसके आलोक में मिट्टी खनन पर रोक लगा दी गयी थी।

चारों विधानसभा के लिए बीएलए की हुई घोषणा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार