शिक्षक नियोजन के आवेदन के लिए साधनसेवी प्रतिनियुक्त

मोतिहारी । पूर्वी चंपारण जिले में शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन लेने हेतु सभी प्रखंडों में दो प्रखंड साधनसेवी को सुबह दस बजे से चार बजे तक उपस्थित रहना होगा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने जारी आदेश में निर्देश के साथ शिक्षक नियोजन हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए प्रतिनियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि आदापुर में मो. हारूण आलम, इम्त्याजुल हक, अरेराज में रामजी प्रसाद व मुजीबुर्रहमान, बंजरिया में प्रमोद कुमार, जफरूल हसनैन, बनकटवा में शशिभूषण कुमार, जयनाथ सिंह, चकिया में रामबाबू भगत, नीरज राम, छौड़ादानो में राजेश कुमार, शंभू प्रसाद यादव, चिरैया में सुरेंद्र कुमार, संजय कुमार, ढाका में आत्मा राम, मो.समीउल्लाह सालिक, घोड़ासहन में हरेंद्र कुमार, मो. सब्बीर अहमद, हरसिद्धि में अमरेंद्र कुमार, लालबाबू कश्यप, कल्याणपुर में नागेंद्र राम, अली अहमद, केसरिया में मुन्ना अभिषेक, अजय कुमार, कोटवा में सतीश कुमार सिंह, विकासचंद्र वर्मा, मधुबन में गोपाल कृष्णा, सुरेंद्र कुमार, मेहसी में सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मो. फिरोज, मोतिहारी में संजय कुमार बीआरसीसी, चितरंजन सिंह, पताही में रमेश कुमार, ब्रजेश कुमार, पकड़ीदयाल में राजीव कुमार सिंह, महफूज आलम खान, पहाड़पुर में मुकेश कुमार राम, अनिश भारती, फनेहारा में दिनेश कुमार सिंह, पीपराकोठी में म. फैयाज अख्तर, रामगढ़वा में मुकेश कुमार सिंह, अशोक कुमार मिश्रा, रक्सौल में छोटेलाल राय, मनोज कुमार, संग्रामपुर में भोली मंडल, मनोज कुमार मांझी, सुगौली में भोला प्रसाद, विनोद कुमार चौधरी, तेतरिया में संतोष कुमार, विनोद कुमार व तुरकौलिया में प्रमोद प्रसाद, जयप्रकाश द्विवेदी को प्रतिनियुक्त किया है। साथ ही सभी प्रतिनियुक्त प्रखंड साधनसेवी को अपने-अपने प्रखंड कार्यालय में उपस्थित रहकर निर्धारित समयावधि में आवेदन पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।

पंसस की बैठक में छाया रहा जर्जर तटबंधों का मुद्दा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार