कोरोना से डरें या भूख से..

-बस और ट्रक से रवाना हो रहा मजदूरों का जत्था

-लाकडाउन में अन्य राज्यों से घरों को लौटे थे मजदूर
-जैसे आए थे वैसे लौटना हुई मजबूरी
-अब इधर शुरू होगी रोपाई तो होगी मजदूरों की कमी
राजेश कुमार, सुपौल : मानसून की फुहार पडते ही पंजाब में धान की रोपाई शुरू हो गई। रोपनी के लिए यहां से मजदूरों की खेप जाने लगी है। बस-ट्रक से मजदूरों का जत्था रवाना हो रहा है। अभी कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में ये अन्य राज्यों से घरों को लौटे थे अब जैसे आए थे वैसे लौटना मजबूरी बनी है। कुछ दिनों बाद इधर भी रोपनी शुरू होगी तो मजदूरों की कमी होने से परेशानी होगी। कोसी प्रभावित इस इलाके में रोजगार की कमी स्थाई समस्या रही है। भले ही लाख बदलाव हुए हों लेकिन बेरोजगारी की समस्या बदलने का नाम नहीं ले रही। रोजगार के लिए लोगों को घर छोड़ना ही पड़ता है। घर का नाम लोग पर्व त्योहार के मौके पर ही लेते हैं अन्यथा यादों में ही गांव बसता है। इसबार कोरोना ने बेमौसम घर लौटा दिया। घर आए तो गांव में कोरोना की चिता के अतिरिक्त खुशियां ही खुशियां थी। कारण घर लौटने वाले अकेले नहीं थे जो भी बाहर थे घरों को लौट आए थे। वर्षों से नहीं मिले लोगों से, यार-दोस्तों से, सगे-संबंधियों से मुलाकात हुई। परिवार के सभी सदस्यों का एक साथ उठना-बैठना होने लगा। घर-परिवार के लोग भी खुश थे। काफी लोग तो गांव में ही कोई रोजगार करने की योजना भी बनाने लगे। कहने वाले ने तो यहां तक कह डाला कि भूखे रहेंगे लेकिन परदेश नहीं जाएंगे परंतु गांव में जब कोई रोजगार नहीं मिला और बच्चों की भूख डराने लगी तो परदेश के सिवा कोई चारा नहीं बचा। गांव में बाहर जाने की योजना बनने लगी और बस या ट्रक रिजर्व कर पकड़ ली परदेश की राह। सोमवार को थुमहा बाजार में बस से पंजाब जा रहे मजदूरों ने बताया कि कई गांव के मजदूरों ने मिलकर बस रिजर्व किया। बस से वे लोग पंजाब जा रहे हैं कहा कि पंजाब में धान की रोपाई शुरू हो गई है। अब वे वहां रोपनी करेंगे। बताया कि पंजाब से भी मालिकान बस-ट्रक भेजते हैं जिससे मजदूर जा रहे हैं। कोरोना के भय से घर लौटे थे अब जा रहे हैं, डर नहीं लगता यह पूछे जाने पर मजदूरों में शामिल सत्यनारायण ने जो बताया उसका तात्पर्य यह था कि कोरोना के डर से नहीं बल्कि लाकडाउन के कारण लौटे थे। कहा कि कोरोना से डरें या भूख से। जितना तक हो सकता है सतर्कता बरतते हैं, आगे भगवान मालिक।
तालीम के बिना जीवन अधूरा : विधायक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार