जमकर बरसा बदरा, दो घंटे तक शहर रहा पानी-पानी

-तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना, एक दिन बीता दो दिन है बाकी

-स्टेशन रोड में था नदी का नजारा, फुटपाथी दुकानदारों के सामान तैर रहे थे सड़कों पर
जागरण संवाददाता, सुपौल : बुधवार की दोपहर दो घंटे तक शहर में भारी वर्षा हुई, जिससे शहर में पानी भर गया और लोग परेशान रहे। स्टेशन रोड में तो नदी सा नजारा था, फुटपाथी दुकानदारों के सामान सड़कों पर तैर रहे थे। मौसम विभाग ने तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताया है। इसमें से एक दिन बीत गया अब गुरुवार और शुक्रवार बाकी है। दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में भी बारिश ने लोगों को परेशान किया। किसानों की मूंग की फसल बर्बाद हो गई है। कोरोना संक्रमण के बीच इसबार मानसून के तेवर भी तल्ख हैं। मानसून अच्छा होने की वजह कोरोना को भी बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में कल-कारखाने, गाड़ी-सवारी आदि के बंद होने से पर्यावरण स्वच्छ हुआ है। इससे भी अच्छे मानसून की संभावना जताई जा रही है। हालांकि मानसून का ठीक ढंग से सक्रिय होना कृषि कार्यों के लिए अच्छा माना जाता है लेकिन कोसी प्रभावित इलाका होने के कारण लोग बाढ़ की आशंका से सहमे रहते हैं। खैर इधर बुधवार की दोपहर दो घंटे तक जमकर बारिश हुई। बारिश का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नगर परिषद द्वारा हाल ही नालों की उड़ाही के बाद भी सड़कों से पानी हटने में दो घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया। इस दौरान लोग घुटने तक कपड़ा समेटे सड़कों पर चलते दिखे। इस दौरान महिलाओं को तो खासी परेशानी हुई। इस बीच अगर कोई वाहन बगल से निकल जाता था तो शामत ही आ जाती थी। स्टेशन रोड का तो बुरा हाल था। स्टेशन चौक से सिनेमा हॉल तक लगभग घुटने भर पानी था। यह तो शुक्र था कि कुछ दिन पहले ही शहर के नालों की उड़ाही हुई थी अन्यथा नजारा दूसरा रहता। उधर ग्रामीण इलाकों में भी लोग बारिश से परेशान रहे। किसानों का कहना है कि मूंग की फसल तो पूरी तरह बर्बाद हो गई। हालांकि अब वैसे किसान धान की रोपनी में जुटेंगे जिनके बिचड़े तैयार हैं। जिन खेतों में मूंग की फसल डूब गई है किसानों का मानना है कि अब उसकी जुताई में भलाई है। किसानों का कहना है कि मूंग तो अब होना नहीं है जुताई कर देने से खेत को हरा खाद मिल जाएगा। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सभी जिलाधिकारी को विभाग द्वारा अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है। जो क्षेत्र बाढ़ प्रभावित हैं वहां विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश है। अनुमान है कि तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। मेडिकल टीम सहित नावों की समुचित व्यवस्था के साथ अन्य निर्देश दिए गए हैं। इधर जिला प्रशासन संभावित अतिवृष्टि के मद्देनजर तैयारी में है।
शादी का झांसा देकर नाबालिग के अपहरण मामले में एक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार