मतदाता सूची में दर्ज कराएं नाम

जहानाबाद। छात्र जदयू के प्रदेश महासचिव सह मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के जिला प्रभारी राज सिंह ने बुधवार को मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र में सबसे बड़ा हथियार है। इसके बदौलत ही हमलोग उस सरकार का चयन कर सकते हैं जो समाज तथा प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर सके। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोग बीएलओ तथा प्रखंड कार्यालय से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी संचालित की गई है। इसका उपयोग से भी युवा सीधे तौर पर मतदाता बन सकते हैं। प्रदेश महासचिव ने कहा कि मतदाता बनने के बाद एक नई जिम्मेदारी का एहसास होगा। जिसके कारण परिपक्व नागरिक भी आपलोग बनेंगे। मौके पर छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, अजय कुमार सक्सेना, समीर सिंह सैम, अमरनाथ, मुकुल कुमार, आकाश कुमार, विशाल पंडित, प्रवीण कुमार, अमरजीत, छोटू समेत अन्य लोग मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार