घनी बस्ती में कलवर्ट निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): सिमराही से करजाईन एनएच 106 में नरहा-बैरदह एनएच प्लांट के नजदीक घनी आबादी बस्ती में ग्रामीणों के द्वारा कलवर्ट निर्माण का सामूहिक विरोध किया जा रहा है। नरहा-बैरदह निवासी वार्ड सदस्य कपलेश्वर मंडल, सीकेन्द्र कुमार मंडल, कालेश्वर मंडल, पारस मंडल, जिया लाल पंडित, भुवनेश्वर मंडल, पंकज यादव, मनोज मंडल, अशोक मंडल, मनोहर मंडल और विकास आनंद ने बताया कि रोड पर चयनित स्थान पर कलवर्ट की कोई आवश्यकता नहीं है। प्रस्तावित कलवर्ट के दोनों बगल आवासीय और व्यवसायिक जमीन है जिस पर की रैयतों द्वारा रहने के लिए घर निर्माण किया जा रहा है। इस जगह पर जलजमाव की कोई समस्या नहीं है। जबकि इस स्थान से महज 250 मीटर की दूरी पर उत्तर और दक्षिण दोनों दिशा में कलवर्ट निर्माण किया हुआ है। प्रस्तावित कलवर्ट के बगल के रैयत विकास आनंद ने बताया कि उनकी जमीन व्यवसायिक है और उक्त जमीन पर धरती धन ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) के माध्यम से आइटीआइ और नाबार्ड के मदद से अन्न भंडारण और उर्वरक भंडारण के लिए गोदाम बनाने की परियोजना है। लेकिन इस कलवर्ट निर्माण से इस महत्वकांक्षी योजना का निर्माण संभव नहीं हो पाएगा। ग्रामीणों ने फिलहाल कलवर्ट निर्माण के संवेदक से इस कलवर्ट निर्माण कार्य को रोकने का आग्रह किया है। मौके पर निर्माण कंपनी के जीएम और स्ट्रक्चर इंजीनियर राहुल कुमार ने बताया कि स्थान का चयन विभाग द्वारा किया जाता है और हमारी जवाबदेही निर्माण से है। उन्होंने बताया कि फिलहाल ग्रामीणों के अनुरोध पर कलवर्ट निर्माण को रोक दिया गया है।

शादी का झांसा देकर नाबालिग के अपहरण मामले में एक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार