जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच चली गोली, जांच में जुटी पुलिस

-कोट

जमीन विवाद में दों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई है। दो खोखा भी बरामद किया गया है। दो लोगों के चोटिल होने की पुष्टि हुई है। पुलिस अनुसंधान करके आगे की कार्रवाई करेगी।
शुभ नारायण तिवारी ओपी प्रभारी ललितग्राम ओपी ---------------------------------- संवाद सूत्र, बलुआ बाजार (सुपौल): ललितग्राम ओपी क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी पंचायत के डोड़रा गांव के वार्ड तीन में दो पक्षों के बीच वर्षों से चल रहे जमीन विवाद में मंगलवार को हिसक झड़प हो गई, जिसमें गोलीबारी के साथ-साथ जमकर पत्थरबाजी भी हुई। इसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी अनुसार डोडरा निवासी दिवाकर झा का परिवार एवं सुरेश झा के परिवार के बीच लगभग 15 वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों के बीच कई बार पंचायत भी हुई है, परंतु विवाद पर फैसला नहीं हो पाया है। इसी विवाद को लेकर रविवार को ही दोनों पक्षों के बीच पंचायत रखी गई थी जो एक बार फिर नतीजा हीन रही। उसके बाद मंगलवार को यह घटना घटी है। ललितग्राम ओपी में आवेदन देकर एक पक्ष के सुरेश झा ने बताया कि उनलोगों ने अपनी निजी जमीन में मिट्टी भरवाया है, जिसमें दिवाकर झा उनके भाई एवं परिवार के अन्य सदस्य जोर जबरदस्ती घर बनाने का कार्य कर रहे थे। जब वह लोग इसका विरोध करने पहुंचे तो उन लोगों ने लाठी, डंडा, पत्थर एवं बंदूक से लैस होकर उन लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें एक गोली उनके 14 वर्षीय भतीजे रोशन कुमार के माथे को छूते हुए चली गई, जिससे वह घटनास्थल पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पत्थरबाजी में उनका माथा भी बुरी तरीके से फट गया। उन्होंने पूरे घटना को लेकर कुल 12 लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है। वहीं घायलों का इलाज प्रतापगंज उप स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। वहीं दूसरे पक्ष के दिवाकर झा ने आवेदन देकर बताया है कि सुरेश झा बाहर से हथियारों से लैस लोगों को मंगाकर जोर जबरदस्ती उनके जमीन में घर बनाने का कार्य कर रहे थे। जब वह लोग इसका विरोध करने पहुंचे तो वह लोग पहले से लाठी-डंडा, बंदूक व तीर-धनुष से लैश होकर उन लोगों पर हमला कर दिया। वे लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। उन लोगों ने घटनास्थल पर कई राउंड गोलियां चलाई। उन्होंने आवेदन देकर कुल 14 लोगों को आरोपित किया है।
शादी का झांसा देकर नाबालिग के अपहरण मामले में एक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार