नदी किनारे बसे गांवों पर रखी जा रही नजर : बीडीओ

- बाढ़ आपदा को ले प्रशासनिक तैयारी पूरी

संवाद सूत्र कोचाधामन (किशनगंज) पूर्व की भांति इस बार भी संभावित बाढ़ व अन्य आपदा को लेकर तैयारी की जा रही है। इस बात की जानकारी बीडीओ सिकंदर आलम ने देते हुए कहा की क्षेत्र के विभिन्न घाटों में पूर्व से ही नौका की व्यवस्था है। जहां नौका नहीं है, वहां जरूरत के हिसाब से उपलब्ध कराया जाएगा। पूर्व की भांति इस बार भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ऊंचे शरण स्थल का चयन किया गया है। प्रखंड अंतर्गत महानंदा नदी के तटवर्ती गांव एवं कनकई व अन्य बरसाती नदियों के तटवर्ती इलाकों पर पैनी नजर रखी जा रही है। हालांकि लगातार हो रही मुसलाधार बारिश से क्षेत्र में निचले इलाके में जलजमाव की समस्या है। इसके लिए पंचायत के जनप्रतिनिधियों से सहयोग लिया जा रहा है। क्षेत्र होकर बहाने वाली महानंदा, कनकई व अन्य छोटी नदियों का जलस्तर कुछ बढ़ा है। लेकिन इससे कोई खतरा नहीं है।
पोल पर पेड़ गिरने से गांव में बिजली गुल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार