हल्की बारिश होते ही बिगड़ जा रही हॉस्पिटल रोड की सूरत

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): भपटियाही बाजार के सबसे व्यस्त सड़क हॉस्पिटल रोड की सूरत एक बार बारिश हो जाने के बाद ही बिगड़ जा रही है। सुपौल की ओर से आने वाले अधिकांश वाहन तथा लोग इसी सड़क होकर नेशनल हाईवे पर पहुंचते हैं। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही तक जाने आने के लिए भी यह एकमात्र सड़क है। इस सड़क पर एक दिन भी बारिश होने के बाद दो से तीन फीट तक पानी भर जाया करता है। बाजार में नाला नहीं होने के कारण पूरे बाजार का पानी इसी सड़क पर आकर जमा हो जाता है। अस्पताल रोड में बसे लोगों द्वारा बार-बार वहां नाला निर्माण की मांग होती रही है। जानकारी अनुसार हॉस्पिटल रोड में स्थानीय मुखिया को मुख्यमंत्री नाली गली योजना के तहत नाला का निर्माण करना है जो नहीं हो रहा है। लोगों की समस्या को देखते हुए स्थानीय विधायक ने भी कई बार पहल कर मुखिया से नाला निर्माण शीघ्र कराने को कहा है। जानकारी अनुसार विधायक द्वारा यह भी कहा गया कि यदि ग्राम पंचायत इस महत्वपूर्ण नाला निर्माण कराने में सक्षम नहीं होता है तो वह अपने निधि से इस कार्य को पूरा करवाएंगे। लेकिन हालात यह है कि लोगों की गंभीर समस्या को देखते हुए भी ना तो ग्राम पंचायत के स्तर से नाला निर्माण हो रहा है और ना ही स्थानीय विधायक के विकास मद की राशि से।


---------------------------
कहते हैं लोग
हॉस्पिटल रोड में बसे विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय भपटियाही के पूर्व प्राचार्य अवध नारायण सिंह, सेवानिवृत्त प्रो. कृष्ण कुमार सिंह, उदय कुमार, लीलाकांत प्रसाद, बमभोला यादव, राजकुमार यादव, सुमन पटेल, परमानंद प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, मु. कलीम उद्दीन, बद्री नारायण यादव आदि ने बरसात के मौसम में इस पथ से चलने वाली लोगों की कठिनाई को दूर करने हेतु जिलाधिकारी सुपौल से इस ओर ध्यान देने का अनुरोध किया है। इन लोगों का कहना है कि यदि ग्राम पंचायत में राशि उपलब्ध है और नाला का निर्माण कराना परम आवश्यक है तब इस क्षेत्र में उदासीन रहने वाले मुखिया तथा संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हो।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार