भूदान से संबंधित मामले के निष्पादन को ले समाहर्ता को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, छातापुर(सुपौल): प्रखंड के डहरिया पंचायत अंतर्गत भूदान भूमि से संबंधित मामले का त्वरित निष्पादन कर गरीबों के बीच जमीन वितरण किये जाने को ले जिला समाहर्ता के पास ज्ञापन सौंपा गया है। भूदान कमेटी के पूर्व सदस्य सह जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव फेकनारायण मंडल द्वारा सौंपे गए उक्त पत्र में बताया गया है कि डहरिया पंचायत के तौजी नंबर 3885 खाता संख्या 299 के 7 एकड़ 60 डि. भूमि स्व. मुरलीधर पांडेय पिता स्व. भोला पांडेय द्वारा वर्ष 1935 में संत विनोबा भावे को दान में दी गई थी। संबंद्ध दान पत्र भूमि सुधार समाहर्ता सुपौल द्वारा वर्ष 1957 में संपुष्ट होने के बावजूद भी भूदान यज्ञ कमेटी द्वारा उक्त जमीन का वितरण भूमिहीनों के बीच नहीं किया गया है। वर्ष 1988 में पंचायत के तत्कालीन मुखिया भोला प्रसाद यादव की अध्यक्षता में 38 भूमिहीनों के बीच पर्चा वितरित किया गया। परंतु नाटकीय घटना क्रम में उस वक्त के क्षेत्रीय विधायक विश्वमोहन भारती की अनुशंसा पर भूदान यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष भवेश प्रसाद द्वारा सभी निर्गत पर्चा को रद्द कर भूदाता के पुत्रों हरेराम पांडेय, हरेकृष्ण पांडेय, हरगोविद पांडेय के माध्यम से हरेराम पांडेय वगैरह बनाम सुबालाल पासवान वगैरह 38 लोगों के खिलाफ भूमि सुधार समाहर्ता के न्यायालय में अपील दायर कर दी गई जो अब तक लंबित है। मामले में भूदाता के पुत्रों द्वारा उक्त जमीन के बदले लक्ष्मीपुर मौज में समान रकबे की जमीन देने की बात कह कर पर्चा रद्द करने की कारवाई की गई थी। परंतु भूदान कमेटी द्वारा बदलेन दी जानी वाली जमीन की तहकीकात में पता चला कि उक्त जमीन रामेश्वर पांडेय द्वारा पिपरा निवासी डोमी चौधरी से कबूलियत के माध्यम से खरीद की गई थी। परंतु वर्तमान में श्री पांडेय एवं उनके पुत्रों द्वारा उक्त जमीन का कई लोगों के बीच विक्रय केवाला कर दिया गया है जिस कारण भूदान कमेटी ने संबंधित जमीन से संबंधित बदलेन की प्रकिया को अस्वीकार कर दिया। बावजूद यह मामला अब तक भूमि समाहर्ता के कार्यालय में लंबित है जिस कारण अब तक भूमिहीन लोगों के बीच जमीन का वितरण नहीं हो पाया है। पत्र में मामले का जल्द से जल्द निष्पादन करने व भूदान से संबंधित जमीन के सुचारू तरीके से वितरण किए जाने का आग्रह किया गया है।

हल्की बारिश होते ही बिगड़ जा रही हॉस्पिटल रोड की सूरत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार