नवादा में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, आठ मरे

नवादा : नवादा जिले में गुरुवार को आसमानी बिजली कहर बनकर धरती पर गिरी। वज्रपात की चपेट में आकर दो महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग झुलस गए। जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र में छह और नवादा में दो की मौत हुई है। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। मृतकों के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

आकाशीय बिजली से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पथरा इंग्लिश में रामप्रवेश पाल की पत्नी गीता देवी (40 वर्ष) और बलोखर रामगढ़ में भोला मांझी की पत्नी बेदमिया देवी (55 वर्ष) की मौत हुई। दोनों महिलाएं अपने-अपने गांव में खेत में काम कर रही थी। वहीं वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कुटरी पंचायत की मसनखावां गांव स्थित मरलाही नदी पुल के पास चार लोगों की मौत हुई और दो जख्मी हुए। मृतकों में उसी गांव के सकींद्र मांझी (21), कैलु मांझी (40), कारू रविदास (35) और एक अज्ञात शामिल है। जबकि झुलसे लोगों में मुकेश मांझी (20) और मंटू मांझी (22) शामिल हैं। बताया जाता है कि सभी पास के खेत में काम कर रहे थे। तभी बारिश शुरू हो गई। वे सभी मरलाही नदी पर बने पुल के नीचे छिप गए। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरी और वे सभी चपेअ में आ गए। वहीं मोतालीचक गांव के बधार में जानवर चरा रहे द्वारिका यादव (52) की मौत हो गई। वहीं पर रहे राजकुमार चौधरी झुलस गए। दूसरी ओर पैंगरी पंचायत की रामोतार नगर में सकलदीप यादव (65) की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है।
बिजली करंट से मवेशी की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम यह भी पढ़ें
---------------------
मृतकों की सूची
गीता देवी - पथरा इंग्लिश, नवादा।
बेदमिया देवी - बलोखर रामगढ़, नवादा।
सकींद्र मांझी - मसनखावां, वारिसलीगंज।
कैलु मांझी - मसनखावां, वारिसलीगंज।
कारू रविदास - मसनखावां, वारिसलीगंज।
एक अज्ञात - वारिसलीगंज।
द्वारिका यादव - मोतालीचक, वारिसलीगंज।
सकलदीप यादव - रामोतार नगर, वारिसलीगंज।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार