अवैध निकासी मामले में पुलिस को एक और सफलता, सीएसपी संचालक गिरफ्तार

संवाद सूत्र, करायपरसुराय : फर्जी जीविका समूह और किसानों के नाम से खाते खोलकर करोड़ों रुपये की निकासी मामले में पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगी है। हर उस चीज को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके तार इस मामले से जुड़े हैं। करोड़ों की निकासी का यह मामला एक वर्ष पुराना है। इस मामले में करीब छह माह पहले सीएसपी संचालक त्रिपुंजय कुमार की पत्नी स्वीटी को गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को इसी मामले में सीएसपी संचालक उमेश प्रसाद की गिरफ्तार की गई। वहीं गुरुवार को एक और सीएसपी संचालक त्रिपुंजय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दो दिनों में दो गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी बता रही है। हालांकि इस मामले का मुख्य आरोपी बैंक मैनेजर अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। इस संबंध में करायपरसुराय थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि इस मामले से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। जल्द ही अन्य आरोपी भी सलाखों के पीछे होंगे।

एसपी के आदेश पर 20 दिन बाद नाबालिग से छेड़खानी का केस दर्ज यह भी पढ़ें
----------------------
जानें क्या है मामला
..........
पूर्व मैनेजर राकेश कुमार सिन्हा ने जीविका समूहों के पांच फर्जी खातों में वर्ष 2017 के अगस्त माह में, दो खाते 2018 फरवरी में खोलकर 27 लाख 50 हजार ट्रांसफर कर दिया था। जब इसकी भनक जीविका के बीपीएल नवचल को पता चला तो उन्होंने सूद सहित सारी राशि खाते में जमा करा दी। लेकिन एक और खाते में बड़ी रकम के स्थानांतरण मामले का सुराग अब तक नहीं मिल पाया है। इसी मामले में पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार