फिर मिले 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा हुआ 120

लखीसराय। जिले में कोरोना संक्रमण के प्रति लोग लापरवाह बनते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेंपल जांच में तेजी आने के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा रोज बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को दूसरे दिन भी जिले में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। एक दिन पूर्व बुधवार को भी 12 नया केस मिला था। जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है। इसकी जानकारी डीपीएम मु. खालिद हुसैन ने दी है। जानकारी के अनुसार जिले में अबतक 2,600 से अधिक लोगों की कोरोना जांच हुई है। इसमें 500 से अधिक लोगों के सैम्पल की जांच सदर अस्पताल लखीसराय स्थित ट्रू नेट मशीन से हुई है। गुरुवार को मिले 12 नए पॉजिटिव मरीजों में हलसी प्रखंड के छह, चानन के चार, पिपरिया और लखीसराय के एक-एक पॉजिटिव मरीज है। सभी को आइसोलेशन वार्ड भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। पूर्व से आइसोलेशन वार्ड में 40 पॉजिटिव मरीज रह रहे हैं। 12 नए मरीज मिलने के बाद यह संख्या 52 हो गई है। डीपीएम ने बताया कि संक्रमित 12 लोगों में दो महिला भी शामिल है। हलसी प्रखंड के पिपरा गांव के तीन एवं मोहद्दीनगर के तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह पिपरिया प्रखंड का एक, लखीसराय शहर के नया बाजार दालपट्टी के एक, चानन प्रखंड के तितायचक गांव के चार लोग संक्रमित मिले हैं। गुरुवार को भी सदर अस्पताल में 70 से अधिक लोगों का कोरोना जांच के लिए सेंपल लिया गया। उधर, लखीसराय कोर्ट में बुधवार को शराब के मामले में पेश हुए दो आरोपित में से एक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोर्ट में गुरुवार को हड़कंप मचा रहा। कोर्ट परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। दो जगह थर्मल स्क्रीनिग की व्यवस्था की गई है।

राशन कार्डधारी ने डीएम से लगाई जांच की गुहार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार