मक्का किसानों की समस्या को ले सीएम से मिले विधायक

- केंद्र द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की रखी मांग

संवाद सूत्र, कोचाधामन(किशनगंज) : मक्का किसानों की बदहाली को लेकर कोचाधामन व ठाकुरगंज विधायक गुरुवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। विधायक मुजाहिद आलम व नौशाद आलम ने वर्षा के कारण तैयार मक्का फसल के नुकसान की भरपाई व केंद्र सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीद हेतु तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की।
यह जानकारी देते हुए कोचाधामन विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री को किशनगंज जिला सहित सीमांचल इलाके के किसानों की समस्या से अवगत कराया गया। भारी वर्षा के कारण किसानों के खलिहान में मक्का फसल में टेका निकल आया है। कर्ज लेकर मक्का की खेती करने वाले किसानों की हालत बदतर हो चुकी है। एक तरफ खुले बाजार में एक हजार प्रति क्विटल की दर से बिक रहा है, जबकि केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य 1860 प्रति क्विटल निर्धारित किया गया है। परंतु बिहार में सरकार द्वारा मक्का की खरीदारी नहीं किए जाने के कारण किसान मजबूरन बिचौलियों के हाथों बेचने को मजबूर हैं। मांग पत्र की प्रतिलिपि कृषि मंत्री प्रेम कुमार व सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह को भी दिया गया है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के पुल, पुलियों तथा सड़कों के निर्माण कार्य एवं कनकई, डोक, महानंदा आदि नदियों से हो रहे कटाव की जद में आए गांवों को बचाने के साथ लगातार जारी मुसलाधार बारिश के कारण संभावित बाढ़ के खतरे को लेकर जानकारी दिया।
विलय पश्चात यूनियन बैंक ने शुरू हुआ कामकाज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार