जल निकासी की मुहिम में मानव बल के साथ मशीन से भी हो रहा काम

जहानाबाद। लगातार हो रही बारिश से शहर में कायम जलजमाव की समस्या से निजात को लेकर नगर परिषद लगातार काम में जुटा है।गुरूवार को शहर के वार्ड संख्या पांच तथा छह के साथ-साथ फिदा हुसैन रोड में जलनिकासी अभियान चलाया गया । जल निकासी को लेकर मानव बल के साथ-साथ जेसीबी का भी सहारा लिया जा रहा है ।शहर में जल निकासी का मुख्य श्रोत अलगना नाले की भी उडाही तेजी से कराया जा रहा है ।नप के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया की जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी मोहल्ले में जल निकासी को लेकर कार्य किए जा रहें हैं ।उन्होने बताया कि अलगना नाले की उडाही का कार्य अंतिम चरण में हैं ।इस कार्य के पुरा हो जाने के बाद शहर का पानी सीधे दरधा नदी में गिरने लगेगा ।जिससे काफी हद तक जल जमाव की समस्या से शहरवासियों को निजात मिल जाएगा ।फिलहाल काफी बारिश के बाबजूद भी नगर परिषद की पहल पर कई मोहल्ले के लोगों को राहत मिल रहा है । बारिश में भी नप कर्मी कार्य में जुटे रहे रहे हैं ।नप कर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क ,दस्ताना तथा अन्य प्रकार के सुरक्षा किट भी उपलब्ध कराएं गएं हैं। साफ सफाई के इस मुहिम में संबंधित वाद पार्षदों का भी भरपूर सहयोग कर्मियों को मिल रहा है।

मास्क तथा शारीरिक दूरी के अनुपालन को भूलते जा रहे लोग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार