चार चार लाख रुपये की मुआवजे की घोषणा

सिवान । जिले में बारिश के साथ आकाशीय बिजली का कहर ऐसा बरपा कि कई को अपनी जान गंवाली पड़ी वहीं कई जख्मी हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जिला प्रशासन ने आपदा एवं राहत कोष से सभी मृतकों को चार चार लाख रुपये की मुआवजा राशि उपलब्ध करा दी। मृतकों की शिनाख्त हुसैनगंज के रसीदचक निवासी सन्नी कुमार, पांडेयपुर गांव निवासी शंभूनाथ राम, मैरवा पंचायत क्षेत्र के पचलखी पंचायत के खुदरा गांव निवासी दुर्गेश खरवार,बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरवलिया गांव पार्वती देवी, हसनपुरा प्रखंड के फलपुरा पंचायत के पड़ौली गांव निवासी विपुल कुमार, गुठनी थानाक्षेत्र के विसवार गांव निवासी विशाल कुमार राम, महादेवा ओपी क्षेत्र के मिशान महादेवा निवासी शंभू चौरसिया और जामो थाना क्षेत्र के तालिमपुर मठिया गांव निवासी के रूप में हुई। वहीं घायलों में कररूवां निवासी अभिषेक कुमार, बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरवलिया निवासी बबुनती कुमारी, नौतन की मीना कुमारी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर निवासी राजा कुमार व परमित देवी शामिल हैं।

दो गांवों में मिले महिला सहित पांच कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार