24 घंटे में दो बाइक चोरी, पावापुरी में लगातार हो रही घटना

संवाद सूत्र, गिरियक: लॉक डाउन के बाद जिले में बाइक चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला सहायक थाना क्षेत्र के पोखरपुर गांव व विम्स अस्पताल कैंपस की है। जहां बदमाशों ने विम्स अस्पताल कैंपस में लगी एक बाइक व पोखरपुर गांव में घर के बाहर खड़ी बाइक की चोरी कर ली। पीड़ित पोखरपुर गांव निवासी रुंजय कुमार ने बताया कि बुधवार की रात वह घर के बाहर पल्सर बाइक खड़ी कर सोने चले गए थे। सुबह जब नींद खुली तो देखा कि बाइक वहां पर नहीं है। आसपास के लोगों से भी पूछा लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। वही दूसरी घटना बुधवार के दोपहर की है। नवादा जिला के नारदीगंज थाना क्षेत्र के शादिपुर गांव निवासी सोनू कुमार विम्स अस्पताल में इलाज कराने आए थे। अस्पताल परिसर में ही उन्होंने बाइक लगाकर इलाज के लिए अंदर चले गए। जब लौटे तो देखा कि बाइक गायब है। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी। चोरी की घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है।

एसपी के आदेश पर 20 दिन बाद नाबालिग से छेड़खानी का केस दर्ज यह भी पढ़ें
.............
पॉर्किंग में खड़े वाहनों की रसीद काटने पर सहमति
............
थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने बताया कि दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक भी हुई है। जिसमें निर्णय लिया गया है कि बकायदा पॉर्किंग में खड़े वाहनों की रसीद काटी जाएगी ताकि उसकी देखरेख गेट पर खड़े गार्ड कर सकें। बता दें कि एक सप्ताह पहले भी पुरी गांव से बुलेट व एक आपची बाइक की चोरी हो चुकी है। इसके 10 दिन पहले भी पुरी गांव से एक बाइक चोरी गई थी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार