वज्रपात से दो की मौत, आधे दर्जन जख्मी

जहानाबाद : अलग अलग जगहों पर गुरुवार को वज्रपात हो जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जिन गांवों में भी यह घटना हुई वहां कोहराम मच गया। घोसी थाना क्षेत्र के साहोबिगहा पुराना टोला तथा उबेर में वज्रपात की घटना हुई ।दोनो गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच विजय यादव के भाई अजय यादव की मौत ठनका गिरने से हो गई। इस दौरान सत्येंद्र कुमार नामक एक अन्य युवक भी जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार वे लोग शादी समारोह को लेकर टेंट लगा रहे थे। इसी दौरान वज्रपात हुआ जिसके कारण अजय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जख्मी सत्येंद्र वार्ड संख्या 12 का पंच भी बताया जाता है। साहो बिगहा में वह क्लिनिक का संचालन भी करता है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा भी वहां पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों को सांत्वना दी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुपम कुमार को भी इसके बारे में जानकारी दी। जानकारी मिलते ही जिला पार्षद रामदीप यादव तथा बीडीओ भी वहां पहुंचे। बीडीओ द्वारा पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार के चेक दिए गए। इधर उबेर गांव में भी शिवमंदिर पर वज्रपात हो गया जिसके कारण प्रकाश कुमार, शम्मी कुमार तथा रामछवि कुमार जख्मी हो गया। सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। रत्तु बिगहा गांव में नरेश यादव के एक बैल की भी मौत हो गई। इधर मखदुमपुर थाना क्षेत्र के बिजलीपुर गांव के बधार में वज्रपात से हरेंद्र यादव नामक युवक की मौत हो गई। वह अपने गांव के बधार में जानवर चरा रहा था। परसबिगहा थाना क्षेत्र के तिताई बिगहा में रामप्रसाद तथा जयराम प्रसाद जख्मी हो गए। इन दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

मास्क तथा शारीरिक दूरी के अनुपालन को भूलते जा रहे लोग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार