पांच पंचायतों के आवास सहायक से बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण

समस्तीपुर। वारिसनगर प्रखंड के पंचायत मे कार्यरत आवास सहायक से शुक्रवार को बीडीओ अजमल परवेज ने स्पष्टीकरण पूछा है। बीडीओ ने बताया कि छतनेश्वर के आवास सहायक अमन कुमार सिंह, गोही के आवास सहायक नीलमणि सिंह, धनहर व बंसतपुर रमणी के आवास सहायक श्याम कुमार पासवान और मोहीउद्दीनपुर के आवास सहायक धीरेंद्र कुमार से आवास प्लस पर आधार सीडिग नहीं करने के कारण स्पष्टीकरण पूछते हुए दो दिनों के अंदर जवाब उपलब्ध कराने को कहा गया है। बीडीओ ने कहा कि संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर सभी लोगों के खिलाफ बर्खास्तगी की अनुशंसा जिला को भेज दी जाएगी। डीएम और डीपीओ से बीडीओ ने किया कार्रवाई का अनुरोध विभूतिपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार ने जिलाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना को पत्र भेजकर मध्य विद्यालय शाहपुर बसौना के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उक्त एचएम पर मध्याह्न भोजन योजना के चेक से जालसाजी कर राशि निकासी करने का आरोप है। वरीय अधिकारियों को लिखे पत्र में बीडीओ ने कहा है कि शिकायतकर्ता और विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव राज कुमारी के आवेदन की जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कराई गई। जांच में आरोपित सत्य पाया गया है। उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश दास ने जालसाजी की है। मध्याह्न भोजन योजना के संचालन में बड़े पैमाने पर लापरवाही एवं घोर अनियमितता की पुष्टि हुई है। बीडीओ ने जांच प्रतिवेदन की छायाप्रति संलग्न कर भेजते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना से अनुरोध किया है कि अपने स्तर से इस पर कार्रवाई करें।

जदयू कार्यकर्ताओं ने सबल बूथ, सबल पंचायत का दिया नारा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार