धान रोपनी शुरू, इस साल 1.28 लाख हेक्टेयर है लक्ष्य

बिहारशरीफ। लगातार बरसात के बीच विभिन्न प्रखण्डों में धनरोपनी शुरू हो गयी है। जिला कृषि पदाधिकारी विभु विद्यार्थी ने बताया कि इस खरी़फ सीजन में  धन रोपनी का लक्ष्य एक लाख 28 हजार हेक्टेयर रखा गया है। कहा, बिचड़े भी डाले जा रहे हैं। रोपनी भी शुरू हो गई है। प्राप्त आंकड़े के अनुसार चंडी प्रखण्ड में 15 हेक्टेयर में रोपनी हो चुकी है। सबसे आगे महकार पंचायत है। बेलछी एवं बढ़ौना में भी रोपनी कार्य आरंभ हो चुका है। नूरसराय प्रखण्ड में भी पांच हेक्टेयर में रोपनी हो चुकी है। रोपनी कार्य में एक दूसरे की देखा-देखी तेजी आ रही है। लम्बी अवधि के धान, जिसके बिचड़े किसानों ने रोहणी नक्षत्र की शुरुआत में ही डाल दिए थे, वे तैयार हो चुके हैं। हरनौत प्रखंड के नंदा बिगहा निवासी किसान रासबिहारी ने बताया कि 20 बीघे में रोपनी शुरू करा दी है। एक सप्ताह में समापन हो जाएगा। इनके यहां दियारा से धान रोपने के लिए रोपनहारा पहुंच चुके हैं। अगात किस्म के धान उपजाने वाले जिन किसानों ने बिचड़े रोहिणी के अंत में डाले, वे बिचड़े की जल्द वृद्धि के लिए उर्वरक का प्रयोग कर रहे हैं। 

शिलान्यास के 15 माह बाद भी कागजी प्रक्रिया में फंसा हिलसा का पूर्वी बाइपास यह भी पढ़ें
................
कृषि वैज्ञानिक ने कहा-अगात किस्म के धान रोपने में नहीं करें देर
..............
हरनौत स्थित कृषि विज्ञान केंद्र नालन्दा के कृषि विज्ञानी डॉ उमेश नारायण उमेश ने बताया कि अगात किस्म के धान रोपने में विलम्ब नहीं करना चाहिए। मौसम भी अनुकूल है। जिन किस्मों की अवधि 160 दिन या इससे अधिक है, उसे रोपने का उपयुक्त समय है। विलम्ब करने पर रबी की बोआई सही समय पर नहीं हो पाएगी।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार