दो संक्रमितों के चार स्वजन भी निकले पॉजिटिव

गुरारू। प्रखंड में 20 जून को 5 लोगों को कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया था। इनमें से दो संक्रमितों के चार स्वजनों को शुक्रवार को आई जाच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित घोषित किया गया है। संक्रमित घोषित किए गए लोगों में बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के चाचा और चाची व बेल्डिंग दुकान संचालक की पत्‍‌नी और बेटी शामिल है। उक्त जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मजहर हुसैन ने दी है। इन लोगों को संक्रमित घोषित किए जाने के साथ ही प्रखंड में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। 16 जून को रैंडम टेस्ट के दौरान यहा के 100 लोगों का स्वाब का सैंपल कोरोना जाच के लिए लिया गया था। 20 जून को आई जाच रिपोर्ट में इनमें से 5 लोगों को कोरोना संक्रमित घोषित किया गया। सभी पाच संक्रमितों को आइसोलेशन में रखने के लिए मेडिकल टीम बोधगया ले गई थी । जिसके बाद 21 जून को पाचों संक्रमितों के 49 स्वजनों सहित 53 लोगों का स्वाब का सैंपल जाच के लिए लिया गया था। शुक्रवार को आई जाच रिपोर्ट में 49 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिला।

बिहार महिला समाज ने बलिया विद्युत कार्यालय पर किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार