अब शिक्षक करेंगे राशन कार्ड का वितरण

शिवहर। पहली बार राशन कार्ड वितरण में शिक्षकों की सहायता ली जा रही। अनुमंडल पदाधिकारी आरिफ अहसन के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिक्षकों द्वारा वितरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। प्रथम चरण में कुल 1188 लाभुकों तक राशन कार्ड पहुंचाने का लक्ष्य है। लिए तैयारी की गयी है। शीघ्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण वितरण के लिए प्रति पंचायत दो- दो शिक्षकों को लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक अदौरी पंचायत में 65, बखार चंडिहा 16, बसंत जगजीवन 60, बसंतपट्टी 19, बराही जगदीश 128, दोस्तियां से 187, कोल्हुआ ठीकहां 205 एवं अभिराजपुर बैरिया पंचायत के 91 लाभुकों के बीच कार्ड वितरण होने हैं। इसके अनुश्रवण के लिए विभिन्न अधिकारियों को बतौर पर्यवेक्षक जिम्मेदारी दी गई है। बीडीओ आशीष कुमार ने बताया प्रथम चरण के वितरण पूर्ण होने के पश्चात कार्ड की उपलब्धता के अनुसार सभी शेष लाभुकों को भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। बताया कि वितरण कार्य 15 जुलाई 20 तक पूर्ण कर लेना है।

मनाई गई छत्रपति शाहू की 145 वीं जयंती यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार