एक जुलाई से 12 अगस्त तक आरक्षित टिकट रद

सहरसा। रेल प्रशासन ने एक जुलाई 20 से 12 अगस्त 20 तक विभिन्न ट्रेनों में आरक्षित किए गए ट्रेन टिकट को रद कर दिया है। रेलवे प्रशासन ने नियमित समय सारिणी के ट्रेन सेवा को अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र ने बताया कि नियमित ट्रेन सेवा हेतु 1 जुलाई 20 से 12 अगस्त 20 तक की अवधि के लिए जारी अग्रिम आरक्षित टिकट को रद करने का निर्णय लिया गया है। इस अवधि के लिए जारी अग्रिम आरक्षित टिकटों की संपूर्ण राशि संबंधित यात्रियों को वापस की जाएगी। लेकिन 1 जून 20 से शुरू हुए विशेष एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पूर्ववत होता रहेगा। सहरसा से नई दिल्ली के बीच सहरसा से वैशाली एक्सप्रेस का नियमित परिचालन होता रहेगा। मालूम हो कि सहरसा स्टेशन पर आरक्षण टिकट काउंटर भी कार्यरत है। सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक आरक्षण काउंटर कार्यरत है। काउंटर पर टिकट वापस करने एवं वैशाली एक्स्प्रेस सहित अन्य ट्रेनों में यात्रा करने के लिए आरक्षण टिकट कटाने लोगों की भीड़ लगी रहती है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार