राशन कार्ड वितरण में लापरवाही बरतने वाले कर्मी पर होगी कठोरतम कार्रवाई

संवाद सहयोगी,निर्मली(सुपौल): अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में राशन कार्ड से वंचित लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण प्रारंभ किए जाने को लेकर अनुमंडल कार्यालय के एक कमरे में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण पांडे की अध्यक्षता में शुक्रवार को किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि कार्ड वितरण के लिए पंचायत व वार्ड स्तर पर कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। राशन कार्ड वितरण में जनवितरण प्रणाली के विक्रेता व जनप्रतिनिधि को अलग रखा गया है। कार्ड वितरण में डीलर व जनप्रतिनिधि का सहयोग भी नहीं लिया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्ड वितरण में लापरवाही बरतने वाले कर्मी पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। कार्ड वितरण के लिए प्रतिनियुक्त किए गए कर्मी लाभुकों के घर-घर जाकर राशन कार्ड उपलब्ध कराएंगे। कार्ड वितरण कार्य में प्रतिनियुक्त किए गए कर्मी को सोशल डिस्टेंस का अनुपालन भी करना है। कार्ड वितरण के बाबत कई दिशा-निर्देश उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिया गया। अपर अनुमंडल पदाधिकारी निर्मली व मरौना प्रखंड क्षेत्र में राशन कार्ड वितरण की मॉनिटरिग करेंगे। वहीं प्रतिदिन प्रखंड क्षेत्र में हो रहे राशन कार्ड वितरण का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी करेंगे। साथ ही प्रतिदिन निरीक्षण प्रतिवेदन अपर अनुमंडल पदाधिकारी को समर्पित करेंगे। ताकि राशन कार्ड वितरण की वास्तविकता से अवगत किया जा सके। वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रवि रंजन ने बताया कि अनुमंडल स्तर पर कुल 12764 कार्ड का वितरण किया जाएगा।

69 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की हुई जांच यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार