डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमत वापसी तक संघर्ष करेगा राजद

जहानाबाद। पेट्रोल पदार्थ में बेतहाशा वृद्धि को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने साईकिल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर के नेतृत्व में मार्च कारगिल चौक से निकलकर काको मोड़ पर समाप्त हो गया। मखदुमपुर के विधायक सूबेदार दास ने कहा यह मार्च केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण निकाला गया है। भाजपा लोगों को समझाकर नहीं बहका कर वोट लिया है। विरोध प्रदर्शन आम आवाम को न्याय दिलाने के लिए किया गया है। विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में जुटी है। गरीबों के हक के लिए हम लोग प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल है। वैश्विक महामारी में भी भाजपा सरकार वर्चुअल रैली कर रही है। प्रवक्ता डॉ शशिरंजन उर्फ पप्पु ने कहा कि देशवासी अभी कोरोना से उबरे भी नहीं कि लगातार पेट्रोल और डीजल के कीमत बढ़ाकर आर्थिक मंदी की ओर ढकेला जा रहा है। नगर अध्यक्ष बैंकुठ यादव तथा प्रखंड अध्यक्ष अरबिद कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार को उखाड़ने तक संघर्ष जारी रहेगा। गरीब, गुरबो, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अकलियतों के हक हकूक के लिए सड़क से लेकर सदन तक हमारे नेता लड़ाई लड़ते रहेंगे। मार्च में प्रधान महासचिव परमहंस राय, युवा अध्यक्ष सुभाष पासवान, कारू पंडित, लाल मोहन चौधरी,अनिल कुशवाहा ,धर्मपाल यादव, नागेन्द्र मेहता ,रामबाबू पासवान, आदित्य मिस्त्री ,शैलेश कुमार, पिटू कुमार उर्फ छोटू, संजय यादव, नित्या यादव, अरमान मलिक, अशोक वर्मा, अनिल चंद्रवंशी सहित सैंकड़ों नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।

ऑटो चालकों ने फूंका परिवहन मंत्री का पुतला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार