मनाई गई छत्रपति शाहू की 145 वीं जयंती

शिवहर। शुक्रवार को मुख्यालय स्थित एक होटल में छत्रपति शाहूजी महाराज की 145 वीं जयंती मनाई गई। अनुसूचित जाति समाज की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगोविद राम ने की। मौके पर वक्ताओं ने शाहू जी महाराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं उन्हें शोषित एवं वंचितों का मसीहा बताया। कहा कि अनुसूचित समाज सहित अन्य पिछड़े समाज को अधिकार दिलाने एवं सामाजिक उत्थान में इनकी महती भूमिका रही। इनके संदेशों को जन जन तक पहुंचाने के साथ उसे जीवन में उतारना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान मौजूद लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की वहीं उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।


मौके पर आंबेडकर विचार मंच के जिला संयोजक नथुनी चौधरी मूर्तिकार, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष जगन्नाथ पासवान, रामविनय पासवान, भागीरथ पासवान, पूर्व प्रमुख गणेश राम, रामविनय राम, देवेंद्र राम, मो. शकील, मुन्ना भारती एवं लालू राम सहित अन्य मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार