रोह के अनुसूचित टोले में बारिश का पानी घुसा, ग्रामीणों ने सड़क काटा

रोह : प्रखंड मुख्यालय बाजार रोह का अनुसूचित टोला तालाब का शक्ल ले रखा है। मूसलाधार बारिश का पानी घरों में घुस गया। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए रोह-रूपौ पथ को गुरुवार की शाम काटकर आवागमन को घंटों अवरुद्ध रखा। 15 दिनों पूर्व भी महादलित टोले में बारिश का पानी घुसने से ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए अंबेडकर चौक के पास सड़क को जाम कर दिया था। उस समय स्थानीय पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया था। इस अनुसूचित टोला में लगातार ऐसी समस्या उत्पन्न होने से ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा। स्थानीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि इस मामले को लेकर संवेदनशील नहीं दिख रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद जल जमाव का कोई हल नहीं निकाला जा रहा है। बारिश के पानी से स्थानीय बाजार झील में तब्दील हो गया है। बाजार वासियों के साथ-साथ क्षेत्रीय ग्रामीणों को भी बाजार आने जाने ने काफी परेशानी हो रही है। कई लोगों ने बताया कि जनप्रतिनिधि मुखिया और प्रखंड पदाधिकारी के पास संवेदना नहीं है। अगर संवेदना रहता तो सरकार की योजनाओं से समस्या का समाधान निकाल लिया होता। सड़क पर जल जमाव होने के कारण अस्पताल में मरीजों को पहुंचने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं आए दिन बच्चे-राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं रोह थाना की पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाया। काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया। रोह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द इस इलाकों से जमा पानी निकाला जाएगा। इसके बाद अनुसूचित परिवार के लोग बात को समझते हुए जाम हटा दिया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार