ऑटो चालकों ने फूंका परिवहन मंत्री का पुतला

जहानाबाद। पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ शुक्रवार को शिक्षित बेरोजगार ऑटो चालक संघ की ओर से परिवहन मंत्री का पुतला फूंका गया। स्थानीय काको मोड़ पर जिला सचिव विनोद कुमार दास ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट हो रही है। ऐसी स्थिति में डीजल-पेट्रोल के दाम में लगातार वृद्धि कर केंद्र सरकार महंगाई थोप रही है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण जब पूरा देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है वैसी स्थिति में सरकार डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि कर आम जनों के साथ ही परिवहन से जुड़े लोगों का खून चुसने का कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी जनता को परेशान करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के कारण यात्री किराए में वृद्धि करना मजबूरी हो जाएगी। केंद्र सरकार पूरी तरह से पूंजीपति वर्ग के लोगों में खड़ी होकर मध्यम वर्ग और मजदूर किसान को आर्थिक संकट में ढकेल रही है। इस मौके पर विनोद सिंह, अनुज बाबा, नुनु यादव, सुदर्शन प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, दिलीप कुमार, रंगदार यादव, फेकन यादव तथा राजू प्रसाद आदि लोग मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार