फिर जाम से हलकान हुए शहरवासी

अरवल। लॉकडाउन के पहले और उसके बाद जाम की समस्या झेल रहे शहरवासी शुक्रवार को भी हलकान रहे। हालांकि पहले की तरह महाजाम की समस्या तो उत्पन्न नहीं थी लेकिन शहरवासियों को जाम के कारण घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पटना-औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 तथा अरवल जहानाबाद एनएच-110 पर जाम की स्थिति कायम रही। इस जाम के कारण आने जाने वाले लोगों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। यहां के व्यवसायी और अन्य लोग इस समस्या के लिए प्रशासन के लोगों को दोषी ठहरा रहे हैं। उनलोगों का कहना है कि बालू उत्खनन को लेकर वाहनों की संख्या बढ़ जाती है बावजूद प्रशासनिक स्तर पर इसके निदान की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जाता है। उनलोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर वे लोग बाजार भी बंद करा चुके हैं। प्रशासनिक अधिकारियों का आश्वासन भी मिलता रहा है। बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बताते चलें कि अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह ने भी जाम की समस्या के लिए वाहनों की बढ़ती संख्या ही मानी है। उनके द्वारा इस समस्या से निजात के लिए आश्वासन तो दिया गया लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार