मूल्य वृद्धि के खिलाफ माकपा समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन

जहानाबाद। डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ शुक्रवार को माकपा समर्थकों ने अपने पार्टी के जिला कार्यालय के समीप विरोध प्रदर्शन किया। इसका आयोजन पार्टी के जिला सचिव रामप्रसाद पासवान, जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र मिस्त्री, वैजनाथ प्रसाद, मकसूद आलम, सरयू दास, आशा देवी तथा सुदामा पासवान के नेतृत्व में किया गया। नेताओं ने केंद्र सरकार पर डीजल पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि किए जाने का आरोप लगाया। उनलोगों ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 18 रूपए लीटर है जबकि यहां के बाजार में 84 रूपए लीटर खरीदना पड़ रहा है। उनलोगों ने यह भी कहा कि इस कोरोना महामारी में न तो लोगों को रोजगार मिल रहा है और नहीं चीजों की कीमतें ही कम हो रही है। उनलोगों ने कहा कि मेरी पार्टी जनता के ज्वलंत समस्याओं को लेकर आंदोलन करती रही है।

ऑटो चालकों ने फूंका परिवहन मंत्री का पुतला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार