इंद्रव्रज एप को डाउनलोड कर आकाशीय बिजली से हो सकता है बचाव : डीएम

अरवल । आकाशीय बिजली गिरने से लगातार हो रही मौत को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी और पुलिस अधीक्षक एसपी राजीव रंजन ने आपदा की सतर्कता को लेकर प्रेस वार्ता की। इस दौरान उनलोगों ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आकाश से गिरने वाली बिजली हर साल सैकड़ों लोगों की जान लेती हैं। लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो खुले आसमान के नीचे रहकर भी आसमान से गिरने वाली बिजली से अपनी जान बचाई जा सकती है। आकाशीय बिजली ज्यादातर बरसात के दिनों में गिरती है। इसके चपेट में वो लोग आते हैं जो खुले आसमान के नीचे, हरे पेड़ के नीचे होते हैं, पानी के करीब होते हैं या फिर बिजली और मोबाइल के टॉवर के नजदीक होते हैं। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें तो घटना को रोक सकते हैं।अगर आसमान में बिजली कड़क रही है और आप घर के बाहर हैं तो सबसे पहले सुरक्षित वाली जगह तक पहुंचने का प्रयास करें। डीएम ने कहा कि सभी लोग अपने मोबाइल में इंद्रव्रज ऐप को डाऊनलोड कर लें।यह ऐप से आपको एलर्ट मिलते रहेगा । डीएम ने आकाशीय बिजली के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कड़क के साथ आसमान से गिरने वाली बिजली को तड़ित कहते हैं।आकाश में बादलों के बीच तब टक्कर होती है, यानि घर्षण होने से अचानक इलेक्ट्रोस्टैटिक चार्ज निकलती है। यह तेजी से आसमान से जमीन की तरफ आता है। इस दौरान हमें ते•ा कड़क आवा•ा सुनाई देती है और बिजली की स्पार्किंग की तरह प्रकाश दिखाई देती है। इससे बचने के लिए जब आप घर के भीतर हों तो बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहें। तार वाले टेलीफोन का उपयोग नहीं करना चाहिए। खिडकियां व दरवाजे बंद कर दें बरामदे और छत से दूर रहें। इसके अलावा ऐसी वस्तुएं जो बिजली के सुचालक हैं उनसे भी दूर रहना चाहिए। धातु से बने पाइप, नल, फव्वारा, वाश बेसिन आदि के संपर्क से दूर रहना चाहिए। जब आप घर के बाहर हैं तो आपको इनसे दूर रहना चाहिए।अगर ऐसे संभव नहीं है तो तुरंत पानी, बिजली के तारों, खंभों, हरे पेड़ों और मोबाइल टॉवर आदि से दूर हट जाएं। एसपी राजीव रंजन ने कहा कि सावधानियां बरतने से घटनाओं पर अंकुश लगाई जा सकती है। एसपी ने कहा कि यदि आप पुआल आदि के ढेर के पास हैं तो उससे दूर रहें। उसमें आग लग सकती हैं।आकाशीय बिजली की प्रक्रिया कुछ सेंकेड के लिए होती है लेकिन इसमें इतने ज्यादा बोल्ट का करंट होता है कि आदमी की जान लेने के लिए काफी होता है। क्योंकि इसमें बिजली वाले गुण होते हैं तो ये वहां ज्यादा असर करती है। जहां करेंट का प्रवाह होना संभव होता है। आकाश से गिरी बिजली किसी न किसी माध्यम से जमीन में जाती है, और उस माध्यम में जो जीवित चीजें आती हैं, उनको नुकसान पहुंचता है।

फिर जाम से हलकान हुए शहरवासी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार