कोरोना की जंग जीतकर छह और लोग लौटे घर

मधुबनी। झंझारपुर नर्सिंग स्कूल के कोविड केयर सेंटर से छह कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एंबुलेंस से घर भेज दिया गया है। कोरोना से जंग जीतने वाले छह लोगों में लौकही प्रखंड के नरहिया के विनोद पासवान (32) एवं दुखी साह(36), लखनौर प्रखंड के रतौल, मदनपुर के मो. जुवैर(26) एवं नवटोल, पुरनी पोखर के बजरंग मंडल(20), झंझारपुर प्रखंड के मझौरा के विद्याधर झा (33) एवं फुलपरास अनुमंडल के जगतपुर गांव के सच्चिदानंद राय(38) शामिल हैं। अब इस सेंटर पर कोरोना रोगियों की संख्या 27 रह गई है। इसके साथ ही कोरोना सेंटर में भर्ती मरीजों में से तीन मरीजों की दूसरी बार जांच के लिए सैंपल लिया गया है। अस्पताल के डीएस डॉ. किशोर चंद्र चौधरी ने बताया कि कोरोना जंग जीत कर जाने वाले लोगों को मास्क लगाने के साथ ही एक सप्ताह तक अपने घर में क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है। स्वस्थ होने वाले मरीजों को विदाई देने के समय कोविड केयर सेंटर पर डॉ. पवन कुमार, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. प्रशांत कुमार, एएनएम काजल कुमारी के अलावा अस्पताल प्रबंधक श्याम चौधरी मौजूद थे।

नल जल योजना में लापरवाही पर पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार