बैठक में नीतीश सरकार की उपलब्धियों पर हुई चर्चा

-ओबरा में जदयू की पंचायतवार बैठक का आयोजन

संवाद सूत्र, ओबरा : प्रखंड जदयू अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 26 जून से 29 जून तक ओबरा के प्रत्येक पंचायत में सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान के तहत क्रियाशील सदस्यों, बूथ के अध्यक्षों एवं सचिवों के साथ बैठक की जाएगी। 26 जून को तेजपुरा, डिहरा, कंचनपुर, डिहरी एवं कारा, 27 जून को उब, भरुब, चंदा, मलवां एवं खुदवां, 28 जून को गैनी, महुआंव, रतनपुर, ओबरा एवं सरसौली एवं 29 जून को सोनहुली, करसांव, अमिलौना, बभनडिहा एवं बेल पंचायत में बैठक की जाएगी। बैठक में नीतीश सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी एवं राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा चल रही योजनाओं का फीडबैक लिया जाएगा। बैठक सुसज्जित एवं सुनियोजित ढंग से संचालित हो, इसके लिए प्रत्येक पंचायत में प्रभारी एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई हैं। रामनाथ तिवारी को तेजपुरा एवं डिहरा, नागमणि वर्मा को कंचनपुर एवं डिहरी, मिथिलेश सिंह चौहान को उब एवं भरूब, जितेंद्र शर्मा को चंदा, गैनी एवं मलवां, प्रवीण शर्मा को महुआंव एवं रतनपुर, शत्रुधन शरण सिंह को कारा एवं बभनडीहा, अजय कुमार गुप्ता को अमिलौना एवं सरसौली, डॉ. रामेश्वर प्रसाद कुशवाहा को ओबरा एवं सोनहुली, नवल किशोर सिंह चंद्रवंशी को खुदवां एवं बेल एवं जितेंद्र कुमार सिंह को करसांव पंचायत का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
छत्रपति की 146 वीं जयंती पर सेमिनार यह भी पढ़ें
वहीं चंद्रशेखर सिंह उर्फ गुड्डू यादव, कृष्णा राम पुष्कर, जयचंद कुमार, सरीता देवी, आरती देवी, संजय महतो, पप्पू शर्मा, रामनरेश सिंह, श्याम सुंदर कुमार एवं ललन कुमार चंद्रवंशी को विभिन्न पंचायतों का पर्यवेक्षण का कार्य सौंपा गया है। जदयू बूथ जुतो -चुनाव जीतो की रणनीति के तहत चुनावी तैयारी में जुट गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार