एमयू में पहले दिन 512 छात्रों ने नामांकन के लिए ऑनलाइन किया आवेदन

मुंगेर । मुंगेर विश्वविद्यालय में शनिवार से सत्र 2020-23 स्नातक पार्ट के सभी संकायों सहित वोकेसनल कोर्स की नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन विभिन्न संकायों में 512 छात्रों ने नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। हलांकि ऑन लाइन नामांकन शुरू होते ही पोर्टल में कुछ तकनीकी परेशानी हुई। लेकिन शीघ्र ही तकनीकी समस्या को दूर कर लिया गया। बता दें कि स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए शनिवार को ऑनलाइन प्रक्रिया के पहले दिन कुल सभी संकाय में 512 छात्र छात्राओं ने नामांकन के लिए आवेदन किया। जिसमें बीए पार्ट वन के लिए 430, बीएससी पार्ट वन में 56, बीकॉम पार्ट वन में 16, बीसीए में नौ एवं बीबीए में एक छात्रों ने नामांकन के लिए आवेदन किया। इस संदर्भ में मुंगेर विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी डॉ. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट वन के सभी संकाय एवं वोकेशनल कोर्स में पहले दिन 512 छात्र छात्राओं ने नामांकन के लिए आवेदन किया है। नामांकन के लिए छात्रों से आवेदन 31 जुलाई जुलाई लिया जाएगा। जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2020-23 के विज्ञान, कला और वाणिज्य संकायों के 75 हजार 918 सीटों पर सभी 30 अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में नामांकन लिया जाएगा। .


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार