मनरेगा के तहत 3467 श्रमिकों को दिया गया जॉब कार्ड

जहानाबाद। कोरोना संक्रमण के दौरान धीमी पड़े विकास कार्यों को गति देने में जिला प्रशासन जुट गया है। विकास को नयी दिशा देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण किए जाने के साथ ही समीक्षात्मक बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की जा रही है। जून माह तक 11 लाख 24 हजार के विरुद्ध् 14 लाख मानव दिवस सृजित किया गया है। कोरोना संक्रमण के दौरान बापसी मजदूरों के बीच रोजी-रोटी की समस्या को मनरेगा कार्य के माध्यम से दूर करने की कोशिश की जा रही है। श्रमिकों को मनरेगा के तहत 3467 को जॉब कार्ड निर्गत किया गया। मनरेगा के तहत भवनहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने लिया एनएच 83 के भौतिक स्थिति का जायजा यह भी पढ़ें
उप विकास आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजना के तहत् 1996 से पूर्व गुच्छ समुह में आवास निर्मित लाभुको का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। 1483 के विरूद्ध 587 लाभुको का पंजीकरण तथा 78 लाभुकों को आवास की स्वीकृति दी गई है। आवासहिन परिवारों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वर्ष- 2019 में सर्वेक्षित 25 हजार परिवारों में से 23 हजार से अधिक परिवारो का आधार से लिक किया गया है। वर्तमान 36 महादलित टोलो में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया। जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत व्यापक पैमाने पर कार्य कराया जा रहा है। 106 अतिक्रमित जल संचयन संरचनाओं में 101 को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। 100 सार्वजनिक जल संचयन
संरचनाओं का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ किया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार