सउ़क हादसे के बाद तोड़फोड़ मामले में चार गिरफ्तार

संवाद सूत्र,सराय:

सराय थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को सोनवर्षा चौक के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत के बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क पर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ सराय थाने पर पथराव किए जाने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मालूम हो कि उग्र लोगों को पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो लोगों ने वहां रहे पुलिस कर्मियों के गाली गलौज एवं धक्का-मुक्की की थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी में कहा है कि सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज गया और सड़क मार्ग को चालू कराया गया। कुछ ही देर के बाद पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए चुन्नु कुमार, नवीन कुमार, राहुल कुमार, गोविन्द कुमार, पंकज कुमार, राजा कुमार, अवधेश सिंह, सुरेश सिंह, कुणाल कुमार, मुकुल कुमार, सभी अंजनी गांव निवासी एवं दर्जनों अज्ञात लोग थाना परिसर में आकर गाली-गलौज और घक्का-मुक्की करने लगे। विरोध करने पर पुलिस पर जानलेवा हमला किया एवं थाना परिसर में खड़ी सरकारी गाड़ी एवं एवं अन्य गाड़ियों में तोड़-फोड़ की। थानाध्यक्ष ने कहा कि चुन्नु कुमार उनके साथ भी धक्का-मुक्की की। कहा कि वह मिलिट्री के जवान है। एक महीने की छुट्टी पर आया है। अगर हम पर केस करोगी तो इसका अंजाम भुगतना होगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले के कांड संख्या 142/20 के चार नामजद आरोपितों को विभिन्न जगहों से छापामारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार