जिलाधिकारी ने लिया एनएच 83 के भौतिक स्थिति का जायजा

जहानाबाद। पटना हाई कोर्ट के निर्देश पर पटना के कुमार रवि तथा जहानाबाद के जिलाधिकारी नवीन कुमार ने अपने अपने जिले से गुजरने वाले एनएच-83 के भौतिक स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के उपरांत इसकी जानकारी आरओ एनएचएआई को दी गई। डीएम ने बताया कि पटना सीमा के कड़ौना से गया जिले के उमता से धरनई तक पथ की स्थिति अच्छी है। उन्होंने एनएचआईओ को सड़क के किनारे खाली अथवा दुर्घटना वाले स्थान सही करने का निर्देश दिया। डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता कुमारी तथा संबंधित अंचलाधिकारी को अतिक्रमण हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। सांकेतिक चिन्ह को हर स्थान पर दर्शाया जाए ताकि सड़क पर चलने वाले व्यक्ति अथवा वाहन चालक को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने भू-अर्जन पदाधिकारी सत्यप्रकाश को भू अर्जन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। भू-अर्जन के अंदर आने वाले मकान,भूमि को कार्रवाई करें तथा संबंधित भू-स्वामियों को उनके अर्जित भूमिका मुआवजा को शीघ्र भुगतान करें।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार