पेंशन के लिए भटक रहे वृद्ध, कर्मी गायब

दरभंगा। सदर प्रखंड के आरटीपीएस भवन में चल रहे सामाजिक सुरक्षा कोषांग समय से नहीं खुलता है। नतीजतन बारिश में क्षेत्र के सुदूर इलाके से भींगकर आए लोगों को बिना काम के ही वापस होना पड़ता है। मामले में छोटाईपट्टी पंचायत के बुजुर्ग ठक्को सदाय ने बताया कि वृद्धा पेंशन चार महीने से नहीं मिल रहा है। 15 दिनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन, जब आते हैं कार्यालय में ताला लटका रहता है। स्थानीय मुखिया से भी शिकायत की है। लेकिन, नतीजा शून्य है।

इसकी बाबत कार्यालय प्रबंधक प्रदीप कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि प्रधान लिपिक से छुट्टी लेकर आए हैं। जबकि प्रधान लिपिक ने साफ किया कि प्रदीप कुमार व अम्बा कुमारी दोनों ने छुट्टी नहीं ली है। दोपहर में मोबाइल पर सूचना दी कि नहीं आएंगे। मामले में बीडीओ रवि सिन्हा ने बताया कि यह घोर अनुशासनहीनता है। दोनों पर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार