कोरोना की जांच कराए जाने के बाद ही काम में लगाए जाएंगे मजदूर

अरवल। आगामी विधानसभा चुनाव के संचालन में लगे कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने उनलोगों को कोषांग के कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इफिसिएंसी सेल के नोडल पदाधिकारियों को आवश्यकतानुसार मजदूरों की व्यवस्था करनी है। उन्होंने कहा कि जिन मजदूरों को काम में लगाया जाएगा पहले उनलोगों की कोरोना की जांच कराई जाएगी। सभी मजदूरों के लिए मास्क, हैंडवॉश तथा सैनिटाइजर का इंतजाम करना जरूरी है। ईवीएम वेयर हाउस के लिए भी मजदूरों की व्यवस्था करें। डीएम ने कहा कि 28 जून को ईवीएम के साथ अन्य उपकरण आ रहे हैं। उसे ईवीएम वेयर हाउस में रखना है। वेयर हाउस के अंदर सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी करनी है ताकि सभी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि निर्धारित कमरे में बैठकर उसका अवलोकन कर सकें। डीएम ने कहा कि 30 जून से ईवीएम एवं वीवी पैट उपकरणों की जांच के लिए अभियंताओं की टीम आ रही है। इनके रहने एवं खाने पीने की व्यवस्था सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को सभी विभागों से उपलब्ध कराए पदाधिकारियों एवं कर्मियों को चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त करना है। इसके लिए उन्हें सूची तैयार करनी है ताकि समय पर उनलोगों को प्रशिक्षित किया जा सके। डीएम ने कहा कि चुनाव कार्यों के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। कार्यक्रम की सूची बनाकर वे लोग व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराएंगे। इस मौके पर अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, उपविकास आयुक्त राजेश कुमार तथा उपनिर्वाचन पदाधिकारी पूनम के साथ ही सभी कोषांगों के पदाधिकारी मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार