कोविड-19 को ध्यान में रखकर होगा विधानसभा चुनाव : डीएम

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

डीएम उदिता सिंह ने शुक्रवार को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। डीएम ने सभी को एफएलसी देखने के लिए भी कहा ताकि ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन की स्थिति को सभी दलों के प्रतिनिधि देखकर संतुष्ट हो सकें। अतिरिक्त मतदान केन्द्र को चलंत मतदान केंद्र के रूप में मूल मतदान केंद्र के आसपास ही रखने की बात कही गई। 1108 सहायक मतदान केंद्रों को इस बार स्थापित किया जाएगा। शारीरिक दूरी के मद्देनजर इन मतदान केंद्रों को तैयार किया जा रहा है। 24 मतदान केंद्रों के नाम आंशिक रूप से बदलने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा गया है। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथों से संबंधित राय ली गयी ताकि उसके अनुकूल सुधार किया जा सके।
सउ़क हादसे के बाद तोड़फोड़ मामले में चार गिरफ्तार यह भी पढ़ें
एक परिवार के सदस्यों के नाम एक मतदान केंद्र से अलग ना हो, इसके लिए प्रपत्र 8 में भरकर देने की बात कही गयी। डीएम ने बताया कि विधानसभा का मतदान कोविड-19 को ध्यान में रखकर संपन्न कराया जाएगा। मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि, शारीरिक दूरी इत्यादि पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा गया कि वे सभी अपने अपने चुनावी गतिविधियों में कोविड-19 का ध्यान रखेंगे। उक्त बैठक में डीडीसी विजय प्रकाश मीणा, एडीएम जितेंद्र कुमार साह, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल के एसडीओ तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार