एटीएम कार्ड का क्लोन बना दो लाख 67 हजार की अवैध निकासी की, चढ़ा पुलिस के हत्थे

मुंगेर । बदमाश कितना ही शातिर क्यों ना हो, अगर पुलिस की वैज्ञानिक तरीके से मामले की जांच करती है, तो आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाता है। ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने ऐसे ही एक शातिर बदमाश को धर दबोचा।

जानकारी हो कि रेल इंजन कारखाना में वरीय अनुभाग अभियंता के पद पर कार्यरत कुमार प्रवीण के भारतीय स्टेट बैंक रेलवे कॉलोनी के खाते से 7 जनवरी से 13 जनवरी तक 2 लाख 67 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गई थी। जिसको लेकर पीड़ित रेलकर्मी ने ईस्ट कॉलोनी थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच का जिम्मा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने खुद अपने हाथ में ली। जांच के दौरान यह बात सामने सामने आई कि नालंदा, जहानाबाद एवं पटना जिला के राजेंद्र नगर एटीएम से खाते की निकासी हुई है। पुलिस ने बैंक के सहयोग से राजेंद्र नगर स्थित एटीएम के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया। इसके बाद राशि की निकासी करने वाले युवक की पहचान की गई, तो आरोपित की पहचान नालंदा जिला के चकपर थाना क्षेत्र निवासी रौनक कुमार उर्फ चीकू के रूप में हुई। पुलिस ने रणनीति के तहत उक्त युवक को राजगीर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने पुलिस को साइबर ठगी से जुड़े मामले की जानकारी दी। गिरफ्तार युवक ने बताया कि गांव का डीएन नामक युवक ने उससे 1.25 लाख रुपये कर्ज लिया था। अचानक एक दिन उसकी मुलाकात पटना में हुई और जब उसने अपना पैसा मांगा तो उसने यह एटीएम दे दिया। जिससे उसने पैसे की निकासी की। बाद में उसे यह मालूम हुआ कि यह एटीएम क्लोन एटीएम है। इधर इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के बयान पर पुलिस आगे की करवाई करेगी।
एमयू में पहले दिन 512 छात्रों ने नामांकन के लिए ऑनलाइन किया आवेदन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार