प्रतिवाद मार्च निकाल माले समर्थकों ने फूंका पीएम का पुतला

अरवल। डीजल-पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि किए जाने के साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को यहां माले समर्थकों ने प्रतिवाद मार्च निकाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। इसके पूर्व माले के जिला कार्यालय से विभिन्न जन संगठनों के नेताओं ने जुलूस निकाला। वे लोग पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। वे लोग केंद्र सरकार से शीघ्र ही मूल्य वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे। नेताओं ने कहा कि जनता के उपर टैक्स का बोझ नहीं डालें और महंगाई पर रोक लगाएं। उनलोगों ने कहा कि सरकार किसानों को राहत दिए जाने के बजाय उसे प्रताड़ित कर रही है। नेताओं ने किसानों के कर्ज माफ किए जाने और छात्र बेरोजगारों को भत्ता दिए जाने की भी मांग की। अरवल के कार्यक्रम में आरवाईए के राष्ट्रीय परिषद सदस्य रविद्र यादव, जिला सचिव रमाकांत उर्फ टून्ना शर्मा, किसान नेता विजय यादव, नंदकिशोर कुमार, शोएब आलम, सिद्धनाथ यादव, नुनु ठाकुर आदि लोग मौजूद थे। इधर कलेर में माले के राज्य कमेटी सदस्य जितेंद्र यादव, किसान नेता त्यागी जी तथा रमेश कुशवाहा आदि लोग मौजूद थे।

कोरोना की जांच कराए जाने के बाद ही काम में लगाए जाएंगे मजदूर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार