पंस की बैठक में उठा आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यो की जांच का मामला

सीतामढ़ी। पुपरी प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख चंद्रकला देवी की अध्यक्षता में हुई। विधायक अबु दोजना की उपस्थिति में हुई बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर कई प्रस्ताव पारित किए गए। घंटों चली बैठक में सदस्यों ने मनरेगा के पीओ और कनीय अभियंता के काफी बिलंब से आने पर आक्रोश जताया। योजना से संबंधित कार्यो का प्राक्कलन नहीं बनाने को लेकर विधायक दोजना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम से वार्ता कर कनीय अभियंता का स्थानांतरण करने की बात कही। सदस्य अरविद चौधरी द्वारा भिट्ठा-वाघासाथी पथ में बने पुल पर पहुंच पथ एक सप्ताह के अंदर दूरूस्त नहीं करने पर विभाग के कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी। सदन में बाल विकास परियोजना, मनरेगा, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्य पर असंतोष व्यक्त किया गया। जबकि आंगनवाड़ी केन्द्र के कार्यो की जांच का मामला उठाया गया। वही, अक्टूबर से अभी तक के मध्याह्न भोजन योजना के वितरण की जांच कराने का निर्णय लिया गया। वही, 15 वीं वित्त आयोग से पंचायत समिति व मुखिया को मिलने वाली राशि से कार्य योजना बनाने पर सहमति बनी। मौके पर बीडीओ रागनी साहू, सीओ कृष्ण कुमार सिंह, डॉ. रामाशंकर प्रसाद, एमओ अमित कुमार सिंह, पीओ विनीत कुमार झा, उपप्रमुख मो. सगीर, राजीव सिंह, अनिल झा, रानी देवी, गिरिजा देवी, मुखिया संतोष सिंह आदि थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार