टिड्डी दल से खतरा नहीं लेकिन सर्तकता जरूरी : डीएम

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : राज्य में टिड्डियों का दो दल प्रवेश कर चुका है। जानकारी मिली है कि टिड्डियों का एक छोटा दल रोहतास तथा बक्सर जिला तथा दूसरा टिड्डियों का बड़ा दल सिवान तथा गोपालगंज जिले तक पहुंच गया है। टिड्डियों के दल का जिले में आने की संभावना नहीं के बराबर है। लेकिन हमें उससे फसलों का बचाव करने के सतर्कता बरतने की जरूरत है। यह जानकारी रविवार को डीएम योगेन्द्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य में टिड्डी दल के आने की सूचना मिलते ही सरकार ने बचाव का उपाय करने तथा किसानों को टिड्डी दल को भगाने  के संबंध तैयार रखने के लिए एडवाइजरी जारी कर दिया है। डीएम ने बताया कि टिड्डी दल से फसलों को बचाने तथा किसानों को भगाने के देशी उपाय करने के बावत जानकारी देने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। टिड्डियों को भगाने का सबसे आसान तरीका है तेज से तेज ध्वनिविस्तारण यंत्र। टिड्डी दल जैसे आए सभी लोग थाली, नगाड़ा, डीजे आदि को बजाए। वहीं टैक्टर तथा बाइक का साइलेंसर निकालकर स्टार्ट कर दें। उनकी तेज आवाज से टिड्डी दल बेतहाशा भागने लगेगा। वहीं अगर रात में टिड्डी दल का ठहराव किसी इलाके में होते देखें तो बिना बिलंब कीटनाशी दवा का छिड़काव फसल पर करें। इससे ठहरे हुए टिड्डी वहीं दम तोड़ देंगे। टिड्डी दल से फसलों के बचाव का मात्र उपाय है सचेत रहकर उसको भगाने का व्यवस्था ही है।

पीएम मोदी ने सही समय पर लॉकडाउन की घोषण कर लाखों की जिदगी बचाने का किया काम : सुमो यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार