पुलिस की रेकी करके बालू की हो रही तस्करी, सूचना तंत्र है मजबूत

लखीसराय । सरकार ने जमुई एवं लखीसराय जिले से होकर गुजरने वाली किऊल नदी से पीला बालू के उठाव पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध लगा रखा है। बालू तस्कर जमुई जिले के मंझवे, लखनपुर आदि घाटों से बालू उठाव कर हलसी थाना क्षेत्र के अलावा जमुई एवं शेखपुरा जिले के विभिन्न में जाकर मनमानी कीमत पर बिक्री करने का कार्य करते हैं। बालू उठाव के पूर्व तस्कर हलसी थाना पुलिस की हर गतिविधि की रेकी करते हैं। तस्कर किसी बालू डिपो से एक चालान लेकर एक टिप बालू कहीं जाकर बिक्री कर लेते हैं फिर उसी चालान पर तीन चार टेलर बालू किऊल नदी से उठाव कर मनमानी कीमत पर बिक्री करते हैं। चालान के बाद जो बालू बिक्री करने जाते हैं तो पुलिस के पीछे तस्कर लग जाते हैं। बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर के आगे तस्कर बाइक से चलते हैं और मोबाइल से चालक के साथ ऑनलाइन रहते हैं। पुलिस की गतिविधि पर तस्करों की नजर रहती है। यदि पुलिस गाड़ी दिख जाती है तो चालक सड़क किनारे बालू अनलोड करके ट्रैक्टर लेकर फरार हो जाते हैं। तस्कर बालू लेकर हलसी थाना क्षेत्र के शिवसोना गांव होते हुए वाजितपुर, सालोंजा, साढ़माफ गांव होते हुए हलसी क्षेत्र के अलावा जमुई एवं शेखपुरा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मनमानी कीमत पर बालू बेचते हैं। हालांकि थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि अवैध बालू तस्करी पर नकेल कसने के लिए थाना क्षेत्र के गेरुआ पुरसंडा-शिवसोना तीनमुहानी पर बैरियर लगा दिया गया है। सूचना पर कार्रवाई की जाती है।

पुलिस से झड़प कर दो ट्रैक्टर छुड़ा ले भागे बालू के तस्कर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार