टिड्डियों को मारने के लिए कृषि विभाग ने चलाया अभियान

आरा। भोजपुर के तरारी में टिड्डियों के दल के पहुंचने की सूचना के बाद जिला कृषि पदाधिकारी संजय नाथ तिवारी के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मियों का दल सिकरहटा पहुंचा। जहां रात्रि 11 बजे से टिड्डियों को मारने वाली दवा का छिड़काव अग्निशमन विभाग की गाड़ियों के माध्यम से किया गया। यह अभियान सुबह चार बजे तक चला। इस दौरान काफी संख्या में टिड्डियों को मार गिराया गया। दवा छिड़काव के बाद टिड्डी दल सहार प्रखंड छोड़कर भाग गए। यहां किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ। जिला कृषि पदाधिकारी संजय नाथ तिवारी ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को पंचायत मुख्यालय में उपस्थित रहते हुए निगरानी रखने का निर्देश दिया है। टिड्डी दल को मारने के लिए गठित टीम में शामिल पदाधिकारियों में आत्मा परियोजना के उप निदेशक राणा राजीव रंजन, कृषि समन्वयक शत्रुधन सिन्हा, सच्चितानंद पांडेय के अलावा सर्वजीत राय, अशोक यादव, उमेश सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि शामिल थे। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि टिड्डी दल आवाज से घबराते है। इसलिए किसान ढोल, नगाड़े, थाली एवं पटाखे बजाकर टिड्डियों को भगाएं।

लूटपाट के कांडों में वांछित अपराधी गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार