वज्रपात से झुलसी महिला की गोरखपुर में मौत

गोपालगंज। मांझा थाना क्षेत्र के शेख परसा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से झुलसी एक महिला की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में मौत हो गई। महिला की मौत से गांव का माहौल गमगीन हो गया है। स्वजनों के चीत्कार से ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।

25 जून को बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से 13 लोगों की मौत हो गई थी तथा आठ लोग झुलस गए थे। ठनका के चपेट में आने से झुलसे लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां मांझा थाना क्षेत्र के शेख परसा गांव निवासी 45 वर्षीय ललिता देवी की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां रविवार को इलाज के दौरान ललिता देवी की मौत हो गई। इनकी मौत से जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 14 तक पहुंच गई है।
खोजी कुत्ता की मदद से अब शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसेगी पुलिस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार