रॉलिंग स्टोन्स ने अपने गानों का इस्तेमाल न करने की ट्रंप को दी चेतावनी

लंदन, 28 जून (आईएएनएस)। दिग्गज ब्रिटिश रॉक बैंड द रोलिंग स्टोन्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है कि अगर वह अपने अभियान की रैलियों में उनके गीतों का उपयोग जारी रखते हैं, तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बैंड की कानूनी टीम ने शनिवार को एक बयान में कहा कि वह अपने संगीत के अनधिकृत उपयोग को रोकने के लिए प्रदर्शन अधिकार संगठन बीएमआई के साथ काम कर रहे हैं।
बीएमआई ने स्टोन्स की ओर से कथित तौर पर ट्रंप के अभियानकर्ताओं को सूचित किया है कि बिना अनुमति के उनके गीतों का उपयोग इसके लाइसेंसिंग समझौते का उल्लंघन होगा, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
यह बयान तब आया है जब ओक्लाहोमा के टुल्सा में आयोजित ट्रंप के अभियान में बैंड के गाने यू कांट ऑल्वेज गेट व्हाट यू वांट का इस्तेमाल किया गया। यह अभियान बीते सप्ताह आयोजित हुआ था।
-आईएएनएस

अन्य समाचार